पटना : राजद और लालू परिवार के तरफ से शुक्रवार को शुक्रवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। बताया जा रहा है कि इस इफ्तार पार्टी में नए सियासी समीकरण देखने को मिल सकता है।
बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी ने इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार समेत अन्य राजनीतिक दिग्गजों को न्योता भेजा है। लेकिन, इन सबके सबसे अधिक चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि क्या इस कार्यक्रम में शरीक होने मुकेश सहनी और चिराग पासवान आएंगे अथवा नहीं।
इधर, तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने भी गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी न्योता भेज सबको चौंका दिया है।
राजनीतिक सूत्रों की माने तो विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी इस इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे। सहनी आज शाम मुंबई से पटना आयेंगे और तेजस्वी की दावत में शामिल होंगे। वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि लोजपा ( रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी तेजस्वी की इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे। चिराग शाम 6 बजे राबड़ी आवास पहुंचेंगे।
इसके अलावा लालू परिवार की तरफ से बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ साथ पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को भी न्योता भेजा गया है। इसके साथ ही साथ बिहार भाजपा के अन्य बड़े नेताओं को बुलाया गया है। राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार की तैयारियां लगभग पूरी हैं। आवासीय परिसर में चार पंडालों का निर्माण कराया गया है। सांसदों-विधायकों और राजद के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के लिए वीवीआइपी पंडाल बनाया गया। मीडिया की मौजूदगी को देखते हुए उनके लिए भी अलग व्यवस्था की गई है।