Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

RJD का A TO Z का दावा झूठा, तेज को बाहर निकालने की ताकत किसी में नहीं

पटना : तेजप्रताप मामले को लेकर एक तरफ जहां राजद के अंदर घमासान मची हुई है,वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर जदयू को भी राजद के ऊपर हमलावर होने का एक मौका मिल गया है।

तेजस्वी की चुप्पी पर जेडीयू के तरफ से सवाल

तेजप्रताप के मामले को लेकर तेजस्वी की चुप्पी पर जेडीयू के तरफ से करारा सवाल किया गया है। जेडीयू के विधान पार्षद और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूछा है कि आखिर तेजस्वी यादव को इस मामले की जानकारी क्यों नहीं की उनके पार्टी पदाधिकारी की पिटाई उनके बड़े भाई ने हो कर डाली है।

राष्ट्रीय जनता दल में रहने की एक ही शर्त

नीरज ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में रहने की एक ही शर्त है अगर आपको पार्टी में रहना है तो तेज प्रताप यादव की गाली सुननी होगी और उनसे भी लात – जूता भी खाना होगा। इस तरह यदि आप रह सकते हैं तो राष्ट्रीय जनता दल आपके लिए एक पार्टी है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी अपने युवा महानगर अध्यक्ष की पिटाई को लेकर सवाल किए जाने पर ऐसे चुप हो गए जैसे सांप सूंघ गया हो। दरअसल, राजद के अंदर तेजप्रताप के खिलाफ बोलने का साहस किसी में नहीं है। वरिष्ठ नेता रघुवंश बाबू के साथ क्या हुआ था यह कोई भी नहीं भूला है। साथ ही उन्होंने कहा कि राजद के लिए यह कोई नई बात नहीं है इससे पहले जंगलराज के दौर में लालू परिवार के लोग पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की जमीन तक लिखवा लेते थे।

वहीं, राजद से तेजप्रताप यादव की तरफ से इस्तीफे की पेशकश को नीरज कुमार ने नाटक बाजी ही करार दिया है। नीरज कुमार ने कहा है कि लालू यादव के बेटे से इस्तीफा कौन लेगा और पार्टी में इतना साहस से किसके पास है। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा है कि तेज प्रताप यादव भले ही इस्तीफे की बात कह रहे हो लेकिन किसी में इतना साहस नहीं कि वह तेज का इस्तीफा ले।

इसके अलावा नीरज कुमार ने कहा है कि बोचहां में जीत के बाद आरजेडी ने A टू Z का जो दावा किया था वह बिल्कुल झूठा है, क्योंकि आरजेडी में उसके की कार्यकर्ताओं की पिटाई की जाती है।