Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

राजद का 21 तो लेफ्ट का 19 को बिहार बंद, कांग्रेस ने किया समर्थन

पटना : नागरिक संशोधन एक्ट के विरोध में महागठबंधन ने दो तारीखों पर बिहार बंद कराने का निर्णय लिया है। एक ही दिन बिहार बंद को लेकर महागठबंधन में नहीं बन सकी एकता। हालांकि इस संबंध में महागठबंधन की हुई बैठक में 19 और 21 दो तारीखों में बिहार बंद कराने का फैसला किया गया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 21 को बिहार बंद का ऐलान किया है। जबकि वाम दलों ने सीएए के विरोध में 19 दिसंबर को बंदी का मन बनाया है।

मामला सीएए व एनआरसी विरोध का

गृह मंत्रालय द्वारा जारी एडवाईजरी के मुताबिक बंदी के दौरान हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ को रोकने के लिए सभी डीएम और आरक्षी अधीक्षकों ने कमर कस ली है। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए सभी एसपी को कहा है कि बंद के दौरान हिंसक और अलोकतांत्रिक विरोध को रोकें।

जानकारी के अनुसार, वाम दलों से राजद ने अनुरोध किया है कि उसके बंद को वह सफल बनाएं और एक साथ होकर एनआरसी और सीएए का विरोध करें। इस संबंध में पार्टी के सीनियर लीडर रामचन्द्र पूर्वे ने बताया कि उनकी पार्टी ने सभी दलों से अनुरोध किया है कि विरोध प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध करें।
दूसरी ओर वाम दलों ने राजद के साथ नहीं जाकर 19 दिसंबर को बंद कराने का फैसला किया है।

अब बिहार बंद नहीं, राबड़ी बचाओ पर लग गए जगदानंद

कांग्रेस ने दोनों का किया समर्थन

इधर, जाप ने बिना बैठक में शामिल हुए घोषणा कर दी है कि बंदी का वह समर्थन करेगी। बड़ी संख्या में युवकों का जाप की ओर झुकाव को देखते हुए प्रशासन ने पप्पू यादव को हाउस अरेस्ट कर लिया है। उन पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है।

इधर, प्रशासन ने सीसीटीवी को एक्टिव करते हुए पटना सहित प्रमुख शहरो के संवेदनशील बिन्दुओं पर पुलिस तैनाती का निर्देश दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझीं ने भी राजद के निर्णय का स्वागत करते हुए 21 की बंदी में जाने का ऐलान कर दिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कांग्रेस ने राजद और वाम दलों की बंदी का समर्थन कर दिया है। इस संबंध में पार्टी की आज सदाकत आश्रम में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि बंद का समर्थन करते हुए एनआरसी का विरोध जारी रहेगा। यह जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता राजेश राठौर ने बताया कि दोनों दिन पार्टी बंद का विरोध करती रहेगी।

पटना में धारा 144 लागू

एनआरसी और सीएए के विरोध में जारी धरना-प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन ने गांधी मैदान, कारगिल चैक और इसके आसपास के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन, जुलूस और मजमा पर रोक लगा दी है। पटना डीएम कुमार रवि ने बताया कि धरना-प्रदर्शन के लिए चिह्नित बिन्दु से अलग कारगिल चैक को प्रदर्शनकारी साॅफ्ट टारगेट बना चुके हैं। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। जबकि प्रदर्शनकारी हिंसक रास्ता अपनाते हुए तोड़फोड़ करने लगे हैं।

उन्होंने बताया कि धारा 144 वहां तत्काल प्रभाव सें लागू हो गया है। पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है। दो दिनों पूर्व जलाए गये पुलिस पिकेट को भी दुरूस्त किया जा रहा है।