Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

मंत्रियों की किरकिरी के बाद RJD ने जारी की नई गाइडलाइन, यह हैं शर्तें

पटना : बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के उपरांत अब राज्य की सबसे बड़ी पार्टी राजद के तरफ से अपने सभी मंत्रियों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है।

दरअसल, पीछले दिनों जिस तरह एनडीए से नाता तोड़ कर जदयू ने महागठबंधन में शामिल दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई है तभी से इस सरकार में शामिल राजद कोटे के मंत्रियों पर आरोप का दौर शुरू हो गया है, विपक्षी दलों द्वारा कुछ मंत्रियों को अपराधिक छवि वाला बताया जा रहा है। इसी कड़ी में अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने पार्टी के सभी मंत्रियों के लिए नया कोड ऑफ़ कंडक्ट जारी किया है। उन्होंने अपने पार्टी के विधायकों से आग्रह किया है कि इन गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन किया जाए।

नई गाइडलाइन्स

1. सरकार में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे।

2. राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पाँव नहीं छूने देंगे। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे।

3. सभी मंत्रियों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो तथा बातचीत सकारात्मक रहे।सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे।

4. किसी से भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ/गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे। और इस आशय का आग्रह लगातार करेंगे।

5. सभी विभागीय कार्यों में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे।

6. सभी माननीय मंत्रीगण आदरणीय मुख्यमंत्री जी, बिहार सरकार एवं अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को आपके हरेक पहलकदमी की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके।