पटना: बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग अब बदहवास और बेचैन हैं। राजद को न कोई मुद्दा सूझ रहा है और नही कोई एजेंडा सेट कर पा रहे हैं। यही कारण है कि राजद अब भाजपा से आईडिया और कॉन्सेप्ट लेकर दीये जलाने जा रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब भारत के वीर शहीदों के सम्मान में और कोरोना सेनानियों के सम्मान में भाजपा ने दीप जलाने जलाने का आवाह्न किया था तो राजद के लोगों ने विरोध किया था। अब राजद भाजपा की नकल करके दीये और लालटेन जलाने की बात कर रही है।
निखिल आनंद के कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार के पास बिहार के युवाओं के लिए कोई विजन नहीं है। हकीकत यह है कि तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं के लिए चिंतित नहीं है बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अपने रोजगार के लिए चिंतित हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि राजद नेताओं को चुनाव उपरांत बेरोजगार होने का डर सता रहा है जिसके डर से वे बेरोजगारी को झूठमूठ मुद्दा बना रहे हैं। जिस पार्टी ने अपने शासनकाल में रोजगार छिनने का काम किया है वह रोजगार देने का हवा- हवाई वादा कर रही है जिसपर बिहार की जनता को कतई विश्वास नहीं है।