Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कांग्रेस का साथ छोड़कर किसी और के साथ मिलीभगत कर रही राजद

पटना : बिहार विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा अब युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में महागठबंधन से अलग हो कर उपचुनाव लड़ रही कांग्रेस ने राजद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

राजद के नेता खुलकर बात बताने से करते हैं परहेज

कांग्रेस ने दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान सीट को लेकर बिहार के नेता विपक्ष और राजद के स्टार प्रचारक लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर चौतरफा हमला बोला है। बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि राजद कांग्रेस का साथ छोड़कर किसी और के साथ मिलीभगत कर ली है। बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि अब सब कुछ सामने हैं इसके बावजूद राजद के नेता खुलकर यह बात बताने से परहेज कर रहे हैं।

भाजपा को फायदा पहुंचा रहे तेजस्वी यादव

वहीं, कांग्रेस एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचा रहे हैं। साथ ही इन्होंने राजद के ऊपर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ राजद ने नाइंसाफी की है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि राजद ने कांग्रेस का साथ लेकर फायदा उठाने का काम किया है। हमारा गठबंधन एनडीए को रोकने के लिए बना लेकिन उपचुनाव में तेजस्वी यादव ने एकतरफा फैसला लिया। हम मात्र 6 हजार वोट से कुशेश्वरस्थान सीट हारे तो सीट छीन लिया और खुद तारापुर में आरजेडी 7 हजार वोटों से हार गई तो वो सीट राजद का कैसे हो गया?

उन्होंने कहा कि तेजस्वी में आलोचना सुनने और सहने की हिम्मत होनी चाहिए। लेकिन इसके बाबजूद राजद अकेले लड़कर भाजपा और सांप्रदायिक ताकतों को फ़ायदा पहुंचा रही है। इससे राजद नीतीश सरकार को सपोर्ट कर रही है।

गौरतलब है कि, इससे पहले राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि भक्त चरण दास को बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनने से पहले यह बात डाल लेनी चाहिए थी कि बिहार में कांग्रेस की स्थिति क्या रही है और राजद उसके साथ कैसे उस मुश्किल दौड़ में भी खड़ा रहा है। मनोज झा ने कहा कि यदि भक्त चरण दास को इस बात की जानकारी नहीं है तो उनको अपने पार्टी के सीनियर लीडर्स से यह बात पूछ लेनी चाहिए। मनोज झा ने कहा है कि कांग्रेस की स्थिति बिहार में क्या रही है यह किसी से छिपी हुई नहीं है। ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स के जरिये जमीनी सच्चाई का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।