लालू के बाहर आने के बाद एक्शन में RJD, कोविड केयर सेंटर खोलने का फैसला

0

पटना : चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को रिहाई मिल गई है और वह जेल से बाहर आ गए हैं। वहीं लगभग 41 महीने बाद जेल से बाहर आए लालू यादव फिर से सक्रिय राजनीति में जुड़ गए हैं।

लालू यादव जेल से बाहर आते ही उनकी पार्टी के नेता एक्शन में आ गये हैं। राजद ने बिहार के डेढ़ सौ से ज्यादा जगहों पर कोविड केयर सेंटर खोलने का फैसला लिया है। वहां इलाज की पूरी व्यवस्था होगी। साथ ही राजद नेता हर क्षेत्र में सामुदायिक किचन भी चलायेंगे जहां गरीबों को मुफ्त खाना मिलेगा।

swatva

दरअसल, 41 महीने बाद जेल से बाहर आए लालू प्रसाद यादव ने पहली बार अपनी पार्टी के विधायकों के साथ साथ पिछले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाये गये नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी। इसी बैठक में लालू यादव द्वारा नेताओं को निर्देश जारी किया गया कि राजद नेता अपने – अपने क्षेत्रों में जाकर में कोरोना से बचाव को लेकर लोगों के बीच में जाकर उनकी मदद करें। इस बैठक में 150 से ज्यादा नेता जुडे थे। इन सभी नेताओं को कोविड केयर सेंटर से लेकर गरीबों के लिए खाना औऱ दूसरे इंतजाम करने को कहा गया।

इसके साथ ही लालू ने अपने विधायकों से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके विधायक फंड का एक एक पैसा उनके ही क्षेत्र में खर्च हो रहा है कि नहीं। सभी विधायक इसमें किसी तरह के घालमेल या बंदरबांट को लेकर सजग रहें।राजद के सभी विधायकों को कहा गया है कि वे जितना सम्भव हो सके उतनी संख्या में अपने नाम से क्षेत्र में एम्बुलेंस चलवायें साथ ही दवाओं का इंतज़ाम रखे और क्षेत्र में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की कोशिश करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here