विप चुनाव के लिए राजद ने पश्चिमी चंपारण से घोषित किया अपना उम्मीदवार, एनडीए में अभी तक नहीं हुआ निर्णय

0

पटना : बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए एनडीए भले ही सीटों की बंटवारे को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया हो, लेकिन राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के तरफ से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है, उनके तरफ से उम्मीदवारों के नाम का एलान भी जारी है। इसी कड़ी में अब राजद ने पश्चिमी चंपारण जिला से इंजिनियर सौरव कुमार को एमएलसी प्रत्याशी घोषित किया है। इस बात की जानकारी राजद जिलाध्यक्ष इस्तखार अहमद खान उर्फ मुन्ना त्यागी ने प्रेस वार्ता कर दी है।

मुन्ना त्यागी ने बताया कि राजद के विधान परिषद के प्रत्याशी इंजिनियर सौरव कुमार होंगे। उन्होंने बताया कि इसका निर्देश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने लिया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बिहार में युवाओं की जरूरत है। इसी के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल ने अपना विधान परिषद प्रत्याशी सौरभ कुमार को घोषित किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पंचायत प्रतिनिधियों से निवेदन किया है कि आप अपना वोट सौरभ कुमार को दें और विधान परिषद में इन्हें भेजने का काम करें।

swatva

वहीं, पश्चिमी चंपारण जिला के प्रत्याशी सौरभ कुमार ने कहा कि अब बिहार में परिवर्तन की जरूरत है, क्योंकि परिवर्तन से ही चीज होने वाला है। इसलिए बदलाव निश्चित है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले जो भी लोग रहे हैं उनका काम सिर्फ अपना फायदा देखना होता है, जो की आम लोग और हम खुद देख चुके हैं। इसलिए अब यहां के लोग नया चेहरा विधान परिषद में देखना चाहते हैं। वो जानते हैं कि, मैं उन के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। इस मौके पर इंदरजीत यादव ,अमजद खान, राजेश यादव,मुकेश यादव सहित कई उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here