Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना राजपाट

विस में सबसे बड़ी पार्टी बनी राजद, AIMIM के चार विधायक ने बदली अपनी पार्टी

पटना : बिहार विधानसभा में अब तक सबसे बड़ी पार्टी भाजपा का कद अब घटने जा रहा है। दरअसल,AIMIM के 5 में 4 विधायक राजद में शामिल हो गये हैं। बिहार में ओवैसी की पार्टी AIMIM में टूट हो गयी है। 5 में से 4 विधायक राजद में शामिल हो गये है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज खुद कार चलाकर बिहार विधानसभा पहुंचे थे। बताया जा रहा है एआईएमआईएम के चारों विधायक भी उनके साथ विधानसभा पहुंचे हैं।

अब तक बिहार विधानसभा में 5 विधायकों के साथ अपनी मौजूदगी का एहसास कराने वाली ओवैसी की पार्टी AIMIM के 4 विधायक टूट चुके हैं। गौरतलब हो कि , AIMIM के नेता अख्तरुल इमान ने भी कबूला था कि उनके विधायकों को दूसरे दलों की तरफ से लगातार ऑफर मिल रहे हैं। हालांकि उन्होंने भरोसा जताया था कि विधायक टूटने वाले नहीं। लेकीन, इसके बावजूद अब छोटा दल होने की वजह से राजद से स्टार से लगातार मिल रही ऑफर को वह ठुकराया नहीं पाए और राजद में शामिल हो गए।

जानकारी हो कि, AIMIM को बिहार की पांच सीटों पर जीत मिली है, जिनमें अमौर, कोचाधाम, जोकीहाट, बायसी और बहादुरगंज सीट है। अब इनमें से चार सीटों पर जीते विधायक अब राजद में शामिल हो गए हैं।

राजद में शामिल होने वाले में कोचाधामन सीट से एआईएमआईएम के मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट विधानसभा से शाहनवाज आलम, पूर्णिया के बायसी सीट से एमआईएमआईएम के सैयद रुकनुद्दीन अहमद। बहादुरगंज विधानसभा सीट से अनजार नईमी का नाम शामिल है।

इधर,ओवैसी के विधायकों के राजद में शामिल होने की स्वीकृति मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सभी 4 विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के चैम्बर में गए हैं।