राजद बैठक से अचानक चल दिये मीसा व मनोज झा, चर्चाओं का बाजार गरम

0

पटना: पटना स्थित होटल मौर्या में शानिवार को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को अचानक बीच में ही छोड़ मीसा भारती और राजद प्रवक्ता मनोज झा चले गए। मीडिया और बाहर खड़े कार्यकर्ताओं में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी। कहा जाने लगा कि कार्यकारिणी बैठक में जो फैसले लिए जा रहे थे, उससे मीसा और मनोज झा समेंत कुछ लोग असहमत थे। मीडया को भी उम्मीद थी कि उन्हें संबोधित करने शायद मनोज झा आएंगे। लेकिन, वो तो पहले ही बैठक छोड़ जा चुके थे।

इसबीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने प्रेस को संबोधित किया। मीडिया के सवाल पूछे जाने पर श्री पूर्वे ने गोलमोल रुख दिखाते हुए अधिकतर प्रश्नों का जवाब तेजस्वी, राबड़ी और लालू यादव के ही इर्द गिर्द खत्म कर दिया। तेजप्रताप के बारे में पूछे गए सवाल से उन्होंने कन्नी काटना ही ज्यादा उचित समझा। आनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजद अध्यक्ष और उनकी पार्टी ने तेजस्वी को अभी से ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। मतलब साफ है कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में राजद तेजस्वी के नेतृत्व में ही चुनाव मैदान में उतरेगा। पार्टी के जितने भी बड़े काम और फैसले लिए गए हैं, उसमें तेजप्रताप का कहीं भी नाम नही लिया गया।

swatva

सुचित कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here