पटना : पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी अब जदयू के साथ रहेंगे। पार्टी में शामिल होंगे अथवा नहीं, इस पर वे चुप हैं। संभव है कि राजद के विक्षुब्ध लोग उनके साथ हो लें। राजद में विक्षुब्ध नेताओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है।
इस संबंध में पूछने पर फातमी ने कहा कि जदयू पार्टी में शामिल होने का फैसला उन्होंने नहीं किया है। वक्त पर सब देख लिया जाएगा। मतलब वे जदयू में शामिल हो भी सकते हैं, या अलग गुट भी बना सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि फातमी की लाॅबी व प्रभाव में राजद नेताओं की लम्बी फौज है। लेकिन, अभी कोई मुख होकर सामने नहीं आया है। फातमी पुराने लीडर हैं और स्वाभिमानी भी। उन्होंने स्वत्व को बताया कि शीघ ही वे रणनीति का खुलासा करेंगे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity