बागेश्वर बाबा पर RJD और JDU आमने-सामने, MP अजय मंडल की दोटूक
पटना/भागलपुर : बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर बागेश्वर पीठ के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना में होने वाली हनुमत कथा पर अब महागठबंधन में ही रार ठन गई है। जहां राजद बागेश्वर बाबा के पटना में कार्यक्रम का विरोध कर रहा है वहीं मुख्यमंत्री नीतीश की पार्टी जदयू पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के फुल सपोर्ट में उतर आई है। जदयू पटना में बाबा का स्वागत करने को तैयार है।
जदयू सांसद अजय मंडल ने साफ कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष को लोकतांत्रिक देश है। बिहार ही क्या हिंदुस्तान के किसी कोने में कोई बाबा को आने से नहीं रोका जा सकता। साथ ही यह भी जोड़ा कि अगर पटना में बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में अगर उन्हें आमंत्रण आता है तो वह जरूर जाएंगे। यहां किसी के भी कहीं भी आने जाने पर कोई रोक नहीं है। मैं न विरोध करता हूं न समर्थन करता हूं। मैं जिस धर्म को मानता हूं, बाबा भी उसी को मानते हैं। हम चारों धर्म के प्रति और देश के प्रति श्रद्धा रखते हैं।
इसके साथ ही अजय मंडल ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी देश में माहौल बिगाड़ने का काम कर रही है। लेकिन उनका जदयू हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबको सुनता है। पटना में बाबा के कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि अगर आमंत्रण आएगा तो वह जाएंगे, क्योंकि वह सब जगह शामिल होते हैं।