Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

RJD और कांग्रेस ने मांगी जमीन, BJP ने कहा – जमीन से नहीं विचार से होगा बदलाव

पटना : बिहार में महागठबंधन कि सरकार बनने के बाद अब राजद और कांग्रेस ने अपने लिए राज्य सरकार से कार्यालय के लिए बड़ी जगह देने की मांग की है। कांग्रेस ने अपने कार्यालय के लिए वीरचंद पटेल पथ पर जगह आवंटित करने की मांग की। वही, राजद ने अपने भी पार्टी कार्यालय के लिए नई जगह देने कि मांग उठाई है।

नए कार्यालय को लेकर राजद का कहना है कि जितना वर्ग फीट में हमारा कार्यालय है वह काफी कम है। हमने इससे पहले भी इसको लेकर राज्य सरकार से डिमांड किया था कि राजद कार्यालय के अगल-बगल एक्सपेंशन की सुविधा दी जाए, लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया अब हम वापस से वही मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही हम राजद कार्यालय के मॉडिफिकेशन की मांग करते है।

कांग्रेस को यह सुविधा अब तक नहीं मिल पायी

वहीं कांग्रेस ने भी वीरचंद पटेल पथ पर कार्यालय आवंटित करने की मांग की है। बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, बिहार में जद(यू)सहित अन्य दलों को कार्यालय आवंटित किया गया है किन्तु कांग्रेस को यह सुविधा अब तक नहीं मिल पायी है। कांग्रेस का आवेदन लंबित है। इसलिए आपसे आग्रह है कि निर्धारित मानदंड के अनुरूप कांग्रेस पार्टी को भी वीरचंद पटेल पथ पर कार्यालय आवंटित किया जाए।

इधर, इन दोनों पार्टी के तरफ से कि गई मांग को लेकर भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि आवास बड़ा करने से या कार्यालय बड़ा करने से कोई बड़ा नहीं हो जाता। इसके लिए विचार बदलना होगा। राजद और कांग्रेस को अपने विचार में बदलाव करना चाहिए। राजद का नाम आते ही लोगों को जंगलराज याद आ जाता है, तो कांग्रेस का नाम सुनते ही लोग भ्रष्टाचार को याद करने लगते हैं।

बता दें कि, इस मांग से पहले भी राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक साल पहले मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में 14 हजार वर्ग फीट जमीन राजद को देने की मांग की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह तो लिखा ही था कि उनकी पार्टी विधायकों की संख्या बल के हिसाब से बड़ी है। जगदानंद सिंह ने यह भी बताया था कि JDU को 66000 वर्ग फीट, BJP को 52000 वर्ग फीट और RJD को 19842 वर्ग फीट जमीन दी गई है।