खगड़िया : बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने खगड़िया जिले के बिक्री कर विभाग के सहायक आयुक्त शशिकांत प्रसाद को आज रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि गोगरी जमालपुर के एक व्यवसायी ने ब्यूरो में लिखित शिकायत की थी कि बिक्री कर के एक मामले में उनकी मदद करने की एवज में बिक्री कर विभाग के सहायक आयुक्त शशिकांत प्रसाद ने उनसे एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की है। मामले का सत्यापन कराये जाने के बाद इसके सही पाये जाने पर विभाग की ओर से एक टीम का गठन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि इसी टीम ने परिवादी से बतौर एक लाख रुपये रिश्वत लेते सहायक आयुक्त श्री प्रसाद को रंगे हाथ उनके आवास पर गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो की टीम सहायक आयुक्त को पूछताछ के लिए पटना लेकर चली गयी जहां पूछताछ के बाद उन्हें ब्यूरो की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity