पीएम की रैली में दंगा कराने की साजिश, CCTV से मिले साक्ष्य, पांच सपा नेता दबोचे गए
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी की कानपुर की रैली में दंगा कराने की योजना का खुलासा हुआ है। सीसीटीवी में मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर इसे लेकर समाजवादी पार्टी के एक नेता और चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक गाड़ी भी बरामद की है।
आगजनी और तोड़फोड़ का वीडियो वायरल
जानकारी मिली है कि पीएम की रैली के ठीक पहले कानपुर के नौबस्ता इलाकें में एक आल्टो कार में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। बवाल के बीच पुतला दहन भी किया गया। फिर इसका वीडियो बनाकर उसे रैली से पहले खूब शेयर कर वायरल कर दिया गया। कहा जाता है कि इसी वीडियो को दिखाकर लोगों को रैली स्थल पर पहुंचने और बदला लेने को उकसाया गया।
इस्तेमल हुई कार बरामद, 3 अन्य की तलाश
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर समाजवादी पार्टी के एक पदाधिकारी और 4 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। एक कार भी बरामद की गई है। इस मामले तीन अन्य सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस तलाश रही है। बताया गया कि इन सभी की योजना रैली स्थल पर फसाद करवाकर दंगे भड़काना था।