Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

राष्ट्रपति चुनाव में साक्षा प्रत्याशी पर विपक्ष में दरार, Mamta की मीटिंग में नहीं जाएगा लेफ्ट

नयी दिल्ली : प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कल 15 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए साझा उम्मीदवार उतारने हेतु सभी विपक्षी पार्टियों को बैठक में बुलाया है। लेकिन ममता की इस बैठक से वाम दलों ने किनारा कर विपक्षी एकता की हवा निकाल दी। ममता ने विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर चर्चा के लिए सभी विपक्षी पार्टियों की बैठक दिल्ली में बुलाई है।

ममता के न्योते पर माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने साफ कहा कि ममता की बैठक में माकपा शामिल नहीं होगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि चूंकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने राष्ट्रपति प्रत्याशी बनने से इनकार कर दिया इसलिए अब इसे लेकर चर्चा का कोई मतलब नहीं रह गया। हां किसी और नाम पर चर्चा करनी हो तो ऐसा किया जा सकता है।

मालूम हो कि शिवसेना नेता संजय राउत ने कल देर रात बतौर विपक्षी प्रत्याशी शरद पवार का नाम राष्ट्रपति चुनाव के लिए उछाला। इसके बाद विपक्ष में हलचल बढ़ गई और ममता बनर्जी ने दिल्ली में शरद पवार से मुलाकात के बाद यह बैठक बुलाई। लेकिन अब वाम दलों ने ममता द्वारा एकतरफा इस तरह की बैठक बुलाने पर कड़ी आपत्ति जताई और इसमें शामिल होने से मना कर दिया।