Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

रिवाल्वर की नोंक पर चीनी व्यापारी से लूटे एक लाख

नवादा : नवादा जिलांतर्गत पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय के मिर्जापुर मोड़़ के समीप वारिसलीगंज के चीनी व्यवसायी बीरबल राम के सहयोगी गौतम राम से रिवाल्वर का भय दिखाकर उचक्के ने लगभग एक लाख रूपये लूट लिये। व्यापारी गौतम राम ने बताया कि वह कौवाकोल थाना क्षेत्र के बड़राजी से तगादा कर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह मिर्जापुर के करीब पहुंचा, उचक्के आए और बंदूक दिखाकर थैला लेकर नवादा की ओर चलते बने। जब तक वह कुछ समझ पाता उचक्के बाइक से भाग गए। लोगों ने जब मामले को स्थानीय थाना में शिकायत करने की सलाह व्यवसाई को दी तो उसने स्पष्ट शब्दों में कहा कि एक माह पूर्व भी वारिसलीगंज के लाठी मोड़ के समीप दो लाख 30 हजार रुपये पूर्व में भी एक व्यवसायी से छीना गया था। पुलिस के पास शिकायत करने के बाद और भी ज्यादा परेशानी होती है। इसलिए वह किसी प्रकार की शिकायत स्थानीय थाना में करने को तैयार नहीं हुआ।
बावजूद जैसे ही घटना की सूचना स्थानीय थाना को मिली पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी। इधर मामले को लेकर थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि पुलिस बारीकी से सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

राशन दुकान में बदमाशों ने की लूटपाट

नवादा : नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरीबरावां-वारिसलीगंज पथ पर चातर मोड़ के पास के एक राशन दुकान से बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर नगद सहित हजारों का सामान लूट लिया। घटना बुधवार की दोपहर की है, जहां चार बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित विराज मांझी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना को दिए आवेदन में बताया गया कि ओदपुरा के पिंटू चौहान अपने तीन साथियों के साथ दुकान पर आए और पहले गाली-गलौज की। तत्पश्चात मारपीट करते हुए दुकान में रखे 4500 नगद सहित अन्य सामान लूट कर चलते बने। जाते-जाते बदमाशों ने फायरिंग भी की। आवेदन मिलने के बाद एसआई गोबिंद प्रसाद ने चातर मोड़ जाकर पूछताछ की। थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि पुलिस मामलें की जांच कर रही है।