Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कांग्रेस का पलटवार : राजद से तोड़ सकते हैं नाता

पटना : बिहार कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद के वरिष्ठ नेता शिवानन्द तिवारी ने अपने ही गठबंधन में शामिल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है। इसके बाद बिहार की राजनीति में इस ठंड के मौसम में भी गर्माहट आ गई है।

दरअसल राजद के वरिष्ठ नेता शिवानन्द तिवारी ने कहा कि आज उन्हीं सोनिया गांधी के सामने एक यक्ष प्रश्न है। ‘पार्टी या पुत्र’? या यूं कहिए कि ‘पुत्र या लोकतंत्र’? कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। मैं नहीं जानता हूं कि मेरी बात उन तक पहुंचेगी या नहीं। लेकिन देश के समक्ष जिस तरह का संकट मुझे दिखाई दे रहा है वही मुझे अपनी बात उनके सामने रखने के लिए मजबूर कर रहा है।

शिवानन्द तिवारी की हैसियत नहीं है कि वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर बयान दें

इसके बाद कांग्रेस नेता भरत सिंह ने शिवानंद तिवारी के बयान पर मोर्चा खोलते हुए कहा कि शिवानन्द तिवारी की हैसियत नहीं है कि वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर बयान दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राजद से गठबंधन तोड़ना चाहिए। ये कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि राजद के साथ उसे रहना पर रहा है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि बिहार का भ्रस्ट कांग्रेस नेतृत्व शिवानन्द के बयान पर चुप है। ये हैरानी की बात। हमलोग इसको लेकर आलाकमान से बात करेंगे। दरसअल शिवानन्द भाजपा के साथ मिलकर एमएलसी बनना चाह रहे हैं।

वहीं शिवानंद तिवारी के बयान पर बीजेपी नेता नितिन नवीन की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिवानंद तिवारी ने बिल्कुल सही बात कही लेकिन उनकी पार्टी भी वंशवाद की सबसे बड़ी उदाहरण ,कांग्रेसी नेताओं को शिवानंद के बयान पर आपत्ति करने की हिम्मत नहीं है। इनके साथ ही इन्हीं के दल के प्रवक्ता नवल यादव ने शिवानंद तिवारी के बयान पर अपना
समर्थन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिवानन्द तिवारी ने कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर बिल्कुल ठीक बोला। कांग्रेस पार्टी शिवानन्द तिवारी के बयान पर सहमत हो काम करे।