Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

BPSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए राजस्व पदाधिकारी, मुख्य सरगना से था संपर्क

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रश्नपत्र लीक मामले में एक अधिकारी की गिरफ्तारी हुई है। दरअसल, आर्थिक अपराध इकाई के राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार की गिरफ्तारी हुई है।ईओयू ने अररिया के रानीगंज स्थिति आवास की तलाशी ली,वहां से रूपयों के लेन-देन के सबूत मिले हैं।

मालुम हो कि, बिहार लोक सेवा आयोग 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र वायरल होने की सूचना पर आर्थिक अपराध इकाई जांच कर रही है। इसी क्रम में अभियुक्त राहुल कुमार राजस्व पदाधिकारी भरगामा अररिया को गिरफ्तार किया गया है। जांच टीम ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया,जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

बता दें कि, राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार गया के अतरी थाना क्षेत्र के चिरियावां के रहने वाले हैं। राहुल पेपर लीक कांड के मुख्य सरगना आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव के संपर्क में था। इसके द्वारा बीपीएससी परीक्षा प्रश्न पत्र की मांग की गई थी।अभियुक्त संजय कुमार से घटना के दिन एवं पूर्व में कई बार बातचीत हुई थी। साथ ही परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र एवं उत्तर भेजा गया। राजस्व पदाधिकारी द्वारा सेटरों को प्रश्न पत्र के एवज में भुगतान का भी पता चला है। अररिया के रानीगंज आवास पर छापेमारी में दस्तावेज बरामद किए गए हैं।