रिजल्ट से पहले ही NDA प्रत्याशी को दिवाली गिफ्ट, सीएम की सभा से पहले बनी मां
पटना/भोजपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अजब—गजब संयोग सामने आ रहे हैं। अभी प्रचार का दौर चल रहा है। इसी दौर में भोजपुर के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव से ठीक पहले एक काफी यादगार संयोग घटित हुआ है। यहां से जदयू की प्रत्याशी सुषुमलता कुशवाहा के लिए यह चुनाव चाहे वे हारें या जीतें, जिंदगी भर के लिए अभी से यादगार बन गया है। अपने प्रत्याशी के समर्थन में यहां जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार और एनडीए के कई बड़े नेता भी आने वाले हैं। लेकिन उनकी सभाओं और वोटिंग से पहले ही सुषुमलता ने एक बच्ची को जन्म देते हुए मां बनने का गौरव प्राप्त किया है। यह सुषुमलता के लिए दोगुने आनंद की अनुभूति कराने वाला मौका बन गया है।
फिलहाल जगदीशपुर में प्रत्याशियों द्वारा सघन तौर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सुषुमलता कुशवाहा ने पटना के एक निजी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। सुषुमलता जगदीशपुर के दावा पंचायत की मुखिया रह चुकी हैं। उनके विकास कार्यों से ही प्रभावित होकर जदयू ने पहली बार उन्हें जगदीशपुर से विधानसभा क्षेत्र में चुनावी मैदान में उतारा है।
जगदीशपुर सीट पर 18 उम्मीदवारों में सुषुमलता कुशवाहा इकलौती महिला कैंडिडेट हैं। मुखिया रहते महिलाओं के लिए उन्होंने बेहतर काम किया। ग्राम सभा में पहले महिलाएं नहीं आती थीं लेकिन सुषुमलता के प्रयासों से आज वे इसमें बढ़—चढ़कर भाग लेती हैं। महागठबंधन की ओर से यहां राजद के सीटिंग MLA रामविशुन सिंह लोहिया को टिकट दिया गया है।