बोधगया : बीएड के छात्रों ने आज सोमवार को मगध यूनिवर्सिटी में भारी हंगामा करते हुए मेन गेट में ताला जड़ दिया। बीएड छात्र रिजल्ट में देरी से भड़के हुए थे। इसे लेकर उन्होंने आज से विवि में अनिश्चिकालीन बंदी की घोषणा की है। उन्होंने पदाधिकारियों और कर्मियों को आफिस के अंदर प्रवेश करने से रोक दिया और जमकर नारेबाजी की। वहां माहौल बिगड़ते देख पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
शिक्षक नियोजन में फार्म भरने से वंचित रहने का डर
हंगामा करने वाले छात्र बीएड सत्र 2017-19 के हैं। रिजल्ट नहीं मिलने से खफा होकर वे शनिवार से ही प्रशासकीय भवन के गेट पर धरना पर बैठ गए। आज सोमवार को उनका धैर्य जवाब दे गया और वे हंगामे पर उतर आए। छात्रों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा। हालांकि विश्विद्यालय छात्रों को 18 सितंबर तक रिजल्ट देने का आश्वसन दे रहा है। लेकिन छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय अपने वादे पर कभी खरा नहीं उतरता। जानकारी मिली है कि आमरण अनशन पर बैठे पांच छात्रों की हालत बिगड़ रही है।
छात्रों का कहना है शिक्षक नियोजन परीक्षा में आवेदन करने के लिए रिजल्ट चाहिए। लेकिन यूनिवर्सिटी समय पर रिजल्ट नहीं दे रहा है। जिसके कारण हमलोग शिक्षक नियोजन परीक्षा में फार्म भरने से वंचित हो सकते हैं। विवि कंट्रोलर डॉ विनोद कुमार सिंह का कहना है। छात्रों के भविष्य को देखते हुए वीसी के आग्रह करने पर शिक्षक नियोजन परीक्षा के फार्म भरने की तिथि 25 सितंबर तक करवाई गई है। छात्रों को 18 सितंबर तक हरहाल में रिजल्ट दे दिया जाएगा।