Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

‘मंत्रियों की जिम्मेदारी, अधिकारियों से कैसे लेना है काम’

पटना : हैदराबाद दौर से लौटने के बाद बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भाजपा पार्टी कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा में सभी तबकों को प्रतिनिधित्व मिलता है। हमारी पार्टी में सरकार से लेकर संगठन तक में जिन लोगों को जिम्मेदारी मिली है। उसे देखकर समझा जा सकता है कि सबको साथ लेकर विकास के रास्ते पर चलना क्या होता है।

मंत्री शाहनवाज ने कहा कि मेरे द्वारा दक्षिण का दरवाजा भी खटखटाया गया है ताकि वहां से भी बिहार को कोई फायदा मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसार जैसी बड़ी कंपनी के अधिकारी भी हाल में ही बिहार का दौरा कर लौट हैं। बिहार में सुशासन के कारण अब निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है। जल्द ही राज्य के अंदर नए प्रोजेक्ट शुरू होने वाले हैं।

 

वहीं, इसके अलावा शाहनवाज हुसैन ने बिहार के अन्य मंत्री और विधायकों द्वारा लगाए जा रहे आरोप कि यहां सिर्फ अफसरशाही है को खारिज करते हुए कहा कि मंत्रियों की जिम्मेदारी है कि कैसे हम अधिकारियों से काम लेते हैं। मैंने अपने विभाग में जो चाहा है अब तक काम करवाया है। अधिकारी सरकार का ही हिस्सा होते हैं और उनके सहयोग से ही काम आगे बढ़ाया जा सकता है।