Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

लालू की बेटी को मांझी की बहू का जवाब, कहा : शीशे के घर वाले दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारते

पटना : बिहार की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। पहले बेटे संतोष मांझी की राजनीति में एंट्री हुई। अब उनकी बहू दीपा मानसी की राजनीति में एंट्री हो गई है।

दरअसल, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य इन दिनों ट्विटर के जरिए लागातार बिहार सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इसी बीच इनका जवाब देते जीतन राम मांझी की बहू का राजनीति में एंट्री हुई है।

मालूम हो कि जीतन राम मांझी के परिवार में से बेटे संतोष मांझी एमएलसी बने और अब नीतीश सरकार में मंत्री हैं। वहीं उनके दामाद और समधन भी राजनीति में आ चुकी है । इसके बाद अब उनकी बहू दीपा मानसी की राजनीति में एंट्री हो गई है।

पहली बार ट्विटर पर पॉलिटिकली एक्टिव होने वाली दीपा संतोष मांझी ने अपने ट्विटर अकाउंट से रोहिणी आचार्य को जवाब दिया है। उन्होंने रोहिणी आचार्य से उनकी भाभी ऐश्वर्या को लेकर सवाल पूछा है।

दीपा मानसी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “बिहार में एक और बेटी इंसाफ मांग रही है जिसकी जिन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी। क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया, मारा पीटा? जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करतें।

एनडीए को मिल सकता है एक नया चेहरा

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी भले ही राजनीतिक तौर पर सक्रिय हो गई हो। लेकिन इसी प्रकार रोहिणी आचार्य को जवाब देने से  एनडीए को एक नया चेहरा मिल सकता है। लेकिन खुद जीतन राम मांझी की पार्टी के नेताओं को दीपा मांझी की एंट्री से बड़ा झटका लग सकता है। मांझी ने अब तक अपने परिवार के लिए सियासत में सब कुछ किया है और अब हम के ऐसे नेताओं को झटका लग सकता है जो अब तक इस उम्मीद में पार्टी का झंडा उठाए हुए हैं कि उन्हें देर सवेर मांझी कहीं एडजस्ट करेंगे लेकिन अब मांझी की वेटिंग लिस्ट में उनकी बहू सबसे ऊपर आ सकती हैं।