Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश वायरल

गणतंत्र दिवस : यहां मनाया जाता है 26 जनवरी का बर्थ डे, क्या है रोचक दास्तां?

नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी अपना 56वां बर्ड डे मनाएगा। संयोग से भारत में गणतंत्र दिवस भी हर साल इसी दिन मनाया जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के मंदसौर निवासी शख्स के लिए यह राष्ट्रीय गौरव, हर्ष, एक पिता के साहस, और साथ ही उपहास की वजह तथा समाज के विकृत रवैये की याद भी दिलाता है। वजह जान आप चौंक जायेंगे। इस शख्स का नाम ही 26 जनवरी है।

डाइट संस्थान में काम करता है 26 जनवरी

मंदसौर के डाइट संस्थान में काम करने वाले इस कर्मचारी का जन्म 26 जनवरी 1966 को हुआ था। इनके पिता एक स्कूल में शिक्षक थे। जब सारा राष्ट्र 1966 में गणतंत्र दिवस मना रहा था, उसी दिन उनके घर पुत्र का जन्म हुआ। फिर क्या था, राष्ट्रवादी पिता ने अपने बेटे का नाम ही 26 जनवरी रख दिया। लेकिन जैसे—जैसे बालक 26 जनवरी बड़ा होता गया समाजिक जीवन में इस अनोखे नाम की वजह से उसकी परेशानियां भी शुरू हो गईं।

परेशानियों से नहीं डिगे राष्ट्रवादी पिता

लोग उसे नाम लेकर चिढ़ाते, माखौल उड़ाते। लेकिन साहसी पिता अपने फैसले पर अडिग रहे। अपने पिता के साहस का सम्मान बेटे ने भी किया और उसने अपनी कार्यकुशलता को एक हथियार की तरह यूज कर सबका मुंह बंद कर दिया। आज आलम यह है कि संस्थान में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद सारा स्टाफ 26 जनवरी का बर्ड डे भी काफी धूमधाम से आयोजित करता है।

राष्ट्रीय समारोह के बाद मनता है बर्ड डे

इस बार गणतंंत्र दिवस के साथ ही अपना 56वां जन्मदिन मना रहे 26 जनवरी ने याद किया कि पहले लोगों द्वारा मजाक उड़ाने के अलावा स्कूल में और यहां तक कि बैंक में अकाउंट खुलवाने में काफी परेशानी आयी। लेकिन आज वे अपने पिता द्वारा दी गई पहचान को स्थापित कर काफी हर्ष महसूस करते हैं। कई बार विभिन्न कलेक्टरों ने भी उनके नाम की वजह से इनसे मिलने की इच्छा जताई और मिले भी। आज डाइट के प्राचार्य, कर्मी सभी फख्र के साथ 26 जनवरी को अपने संस्थान का नायाब हीरा बताते हैं।