Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट

हटाइये, बाहर करिये…महज पांच मिनट में स्थगित हो गई विधानसभा

पटना : मॉनसून सत्र के आज शुक्रवार को आखिरी दिन भी भारी हंगामा हुआ। लाठीचार्ज में अपने नेता की मौत से गुस्साए भाजपा विधायकों ने सदन शुरू होते ही नारेबाजी करते हुए कुर्सियां लहरानी शुरू कर दी। स्पीकर ने भाजपा के लालगंज विधायक संजय सिंह को मार्शल से सदन के बाहर करवा दिया। इससे हंगामा और बढ़ गया। तब भड़के स्पीकर ने माइक पर कहा कि ‘हटाइये, बाहर निकालिए’। लेकिन सदन शुरू होने महज 5 मिनट में ही स्पीकर को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

विधायक संजय सिंह सदन से मार्शल आउट

आज बिहार विधानसभा में हंगामे के आसार पहले से लग रहे थे। भाजपा के विधानसभा मार्च पर पुलिस लाठीचार्ज और पार्टी नेता विजय सिंह की मौत के बाद तो आज बवाल होना ही था। इस घटना से उत्तेजित भाजपा आज पूरे बिहार में काला दिवस मना रही है। विधानसभा की कार्यवाही का स्थगित होना इसी घटना की परिणति के रूप में सामने आया। विधानसभा के बाहर भी भाजपा नेताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांध और तख्तियां लेकर मौन विरोध प्रदर्शन किया।

शुक्रवार को काला दिवस और प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि नीतीश सरकार ने हत्या करा दी। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव इस्तीफा दें। इन लोगों ने हत्या कराई है। आज शाम को भाजपा नेताओं का एक जत्था राजभवन तक मार्च करेगा और राज्यपाल से मिलकर सारी वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत करायेगा।