पटना : कोरोना काल के इस संकट भरे समय में बिहार में बिजली बिल उपभोक्ताओं को बिजली विभाग ने बड़ी राहत दी है। अब उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करते समय विशेष डिस्काउंट मिल सकेगा। यह डिस्काउंट पूरे तीन फीसदी का होगा।
बिजली विभाग के अनुसार ये सुविधा उन उपभोक्ताओं के लिए है जो स्मार्ट मीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। बिजली कंपनी ने शनिवार रात से इस सुविधा का शुभारंभ कर दिया है। कोरोना काल में इस छूट का लाभ उन्हें मिल सकेगा जो ऑनलाइन बिल जमा करेंगे।
वहीं इसके साथ ही बिजली विभाग ने इस छूट को लेकर एक और बड़ी शर्त रखी है उसके मुताबिक इस छूट का लाभ वैसे उपभोक्ताओं को ही मिलेगा जो एडवांस बिल जमा करेंगे। यदि बिल की राशि माइनस में चली जाती है तो इसका लाभ उन्हें नहीं मिल सकेगा।
मालूम हो कि राज्य में पहले चरण में 23.50 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर करीब 1826.86 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं पटना शहर के अधिकतर अपार्टमेंट में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है। कोरोनाकाल के इस दौर में संक्रमण के खतरे को देखते हुए मीटर लगाने का काम अभी रोक दिया गया है।