Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending किशनगंज गया पटना बांका बिहार अपडेट भागलपुर

पटना में राहत तो बांका में 3 डिग्री पारा, इसबार ठंड का अलग पैटर्न

पटना : बिहार समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से बेहाल है। पिछले तीन दिन से हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है और समूचा उत्तर भारत तथा बिहार कोहरे की चादर में कैद है। जहां कल सोमवार को गया बिहार में सबसे सर्द शहर रहा वहीं मंगलवार को बांका और भागलपुर के निकट सबौर में पारा काफी नीचे चला गया। बांका में पारा 3 डिग्री तो सबौर में साढ़े 4 डिग्री तक गिर गया। वहीं पटना में मंगलवार की दोपहर धूप के दर्शन हुए जिससे ठंड में थोड़ी राहत तो मिली लेकिन शाम होते-होते फिर वही हाल।

गया और बाकी शहरों का जानें हाल

मौसम विभाग के अनुसार अभी बुधवार के दिन तक सर्दी का ऐसा ही हाल रहेगा और बुधवार के बाद ही ठंड से थोड़ी राहत मिलने लगेगी। आईएमडी सूत्रों के अनुसार बांका और सबौर के अलावा जमुई, किशनगंज, सिवान और छपरा इस समय भीषण ठंड की चपेट में हैं। पटना में न्यूनतम पारे में एक डिग्री तो अधिकतम में 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई। यहां न्यूनतम पारा 8 डिग्री तो अधिकतम पारा 18-19 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं गया में न्यूनतम पारा 6.7 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 8.5 और भागलपुर में 7.4 डिग्री रिकार्ड किया गया।

क्या है इस बार की सर्दी का पैटर्न

बताया गया कि इस साल पड़ने वाली ठंड का पैटर्न अन्य सालों की तुलना में कुछ अलग दिखाई दे रहा है। इस बार मैदानी राज्यों में पहाड़ों की अपेक्षा सर्दी ज्यादा असर दिखा रही है। उत्तर-पश्चिमी भारत में पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कहर बनकर आ रही हैं क्योंकि इनकी रफ्तार पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार कुछ अधिक है।