पटना। पाटलिपुत्र सिने सोसायटी के सभागार में मगही फिल्म ‘विधना नाच नचावे’ का प्रीमियर किया गया। प्रीमियर के दौरान मगध क्षेत्र से जुड़े कवि, साहित्यकार, फिल्मकार, लेखक, उपन्यासकार आदि ने फिल्म देखकर इसके निर्माण कार्य की सराहना की।
प्रीमियर में उपस्थित फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रभात वर्मा ने बताया कि मगही भाषा में कई पुस्तकें लिखने के बाद यह निर्णय लिया कि फिल्मी पर्दे पर भी मगही की मिठास को बिखेरा जाये। इसी को ध्यान में रखकर विधना नाच नचावे की कहानी लिखी। एवं उस पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के सभी कलाकार बिहार के हैं एवं इसकी पूरी शूटिंग भी बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई है। फिल्म में पारिवारिक मूल्य एवं बिहार की संस्कृति को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि राज्य सरकार बिहारी सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए फिल्म स्टूडियो का निर्माण, सिनेमाघरों में क्षेत्रीय फिल्मों के लिए शो का आरक्षण तथा मगही, मैथिली, भोजपुरी में बनने वाली फिल्मों के लिए सब्सिडी की भी व्यवस्था होनी चाहिए।
प्रीमियर के दौरान फिल्म से जुड़े सभी कलाकार एवं तकनीशियन उपस्थित थे। इनमें- प्रभात वर्मा, मुकेष चित्रांष, अंषिका वर्मा, प्रियंका, सरविन्द कुमार, राजेष गुड्डू, अनुप लाल ऋषि, प्रियन्का सिन्हा, पूजा वर्मा सहित लोगों ने अपनी भूमिका निभायी है। फिल्म देखने के बाद उर्दू साहित्यकार मोहम्मद अफजल इंजीनियर ने कहा कि मगही की मिठास को समेटे हुए यह फिल्म बिहार के तहजीब को जिंदा किये हुये है। विश्व संवाद केन्द्र के सम्पादक संजीव कुमार ने श्री वर्मा की प्रशंसा करते हुये कहा कि श्री वर्मा ने मगही के विकास के लिये यह साहसिक कदम उठाया है। पाटलिपुत्र सिने सोसाइटी के संयोजक प्रशांत रंजन, फोटोग्राफर देवव्रत राय, विनोद कापरी, विनोद समेत कई पत्रकार, साहित्यकार एवं कलाकार उपस्थित थे।
Images: Abhilash Dutta