कैबिनेट विस्तार में क्षेत्रीय संतुलन का रखा गया ध्यान, इन नेताओं ने दी बधाई

0

पटना : बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल हुए सभी नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि “बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल सभी नए मंत्रियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी के व्यापक अनुभव का लाभ बिहार की जनता को मिलेगा। आत्मनिर्भर बिहार का संकल्प पूरा होगा।”

इसके साथ ही भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल जदयू के माननीय मंत्री श्रवण कुमार, मदन सहनी, संजय झा, लेसी सिंह, जमा खान, सुमित कुमार सिंह, जयंत राज एवं सुनील कुमार , शाहनवाज हुसैन,प्रमोद कुमार, नितिन नवीन, सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, नीरज सिंह,आलोक रंजन झा, जनक राम, एवं नारायण प्रसाद को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

swatva

वहीं इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि नई सोच और नई ऊर्जा के साथ सभी नवनियुक्त मंत्रिगण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में सतत क्रियाशील रहेंगे, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर बिहार का सपना पूरा हो सके। मंत्रिमंडल में शामिल विभिन्न चेहरे देश और बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखते हैं और एनडीए में लंबे समय से सक्रिय हैं।

इसके साथ ही भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्रीय संतुलन पर विशेष ध्यान रखा गया है। उम्मीद है कि सरकार की नयी टीम मुख्यमंत्री और बिहार की जनता के भरोसे पर खरा उतरेगी और विकास की गति तीव्रतर होगी। इसके साथ ही उन्होने कहा कि बिहार का विकास और कानून का राज एनडीए सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में अनुभव और युवा उत्साह का सुंदर समन्वय दिखता है। नयी टीम में होश भी है और जोश भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here