विप चुनाव को लेकर,कांग्रेस अगले सप्ताह करेगी अपने उम्मीदवारों की घोषणा

0

पटना : बिहार में विधान परिषद चुनाव को लेकर जबदस्त सियासी गहमागहमी देखने को मिल रही है। बिहार में स्थानीय निकाय कोटे से 24 सीटों पर चुनाव होने हैं।इसको लेकर बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने सीट कंफर्म कर लिए हैं। वहीं,राजद द्वारा उम्मीदवारों के नाम का एलान भी कर दिया गया है। राजद के कुल 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, एक सीट वाम दल को दिया गया है। जबकि 3 सीट खाली छोड़ दी गई है।

वहीं, इस घोषणा से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि कांग्रेस के समय में बैठी हुई थी कि वह राजद को मना लेगी और गठबंधन में 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। क्योंकि इससे पहले भी कांग्रेस और राजद दोनों अलग-अलग लड़ने के फैसले पर नुकसान झेल चुकी है। हालांकि इस निराशा के बाद कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों की माने तो अपने उम्मीदवारों को लेकर अगले सप्ताह ऐलान कर सकती है। इसको लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का नाम तय कर सूची बना ली है और यह सूची इसी सप्ताह आलाकमान को सौंप दी जाएगी। आलाकमान की सहमति मिलने के उपरांत अगले सप्ताह नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।

swatva

कांग्रेस नेताओं की तरफ से एड़ी चोटी का जोर लगाया गया

गौरतलब हो कि, इससे पहले विधान परिषद चुनाव में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस नेताओं की तरफ से एड़ी चोटी का जोर लगाया गया, लेकिन उनकी बात तेजस्वी के साथ नहीं बन पाई हालांकि कांग्रेस के तरफ से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित दिल्ली में मिलने की कोशिश की गई लेकिन यह मुलाकात भी नहीं हो पाई। कांग्रेस अपने तरफ से सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला कि है।

कांग्रेस के तरफ से इसके लिए उम्मीदवारों का बायोडाटा भी लिया जाने लगा अब जबकि राजद ने 20 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, ऐसे में कांग्रेस से भी जल्द अपनी लिस्ट फाइनल करना चाहती है।कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि 20 फरवरी के पहले वह औपचारिक तौर पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर देंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here