Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

RCP को लेकर CM नीतीश ने कहा – पुराने साथी को भी मिलना चाहिए मौका, BJP के प्रत्याशी का नहीं हुआ नामांकन

पटना : बिहार की राजनीति को हमेशा से चर्चा में बने रहने की आदत रही है। राज्यसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही राज्य की राजनीति में एक अलग सी सुगबुगाहट देखने को मिल रही थी। ऐसी चर्चा थी कि इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार चयन को लेकर संशय बानी हुई थी कि आखिरकार पुराने चहरे वापस से राज्यसभा जाएंगे या नहीं। इसी बीच कुछ दिन पूर्व राजद ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की तो वहीं, बीते रात एनडीए ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।

इनको मिला इस बार मौका

बता दें कि, राज्यसभा चुनाव में नामांकन के लिए 31 मई के शाम पांच बजे तक का समय दिया गया है। वहीं, बात करें उम्मीदवारों की तो राजद की ओर से मीसा भारती और फैयाज अहमद को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, एनडीए की ओर से खीरो महतो, सतीश चंद्र दुबे और शंभु शरण पटेल को मैदान में उतारा गया है। जिसमे से जदयू के तरफ से खिरो महतो का नामांकन सोमवार को हो चुका है। जबकि, बीजेपी के दोनों प्रत्याशी सतीश चंद्र दुबे और शंभु शरण पटेल का नामांकन होना अभी बाकी है। इस बारे में ऐसी जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि भाजपा के दोनों प्रत्याशी पेपर की कमी के कारण अपना नामांकन नहीं कर पाए हैं। उन्हें विधानमंडल से बिना पर्चा भरे वापस लौटना पड़ा। अब वे कल अपना नामांकन करेंगे।

खीरो महतो ने किया नामांकन

बता दें कि, इस बार जदयू ने अपने दो बार के राज्यसभा मंत्री रहे आरसीपी सिंह को टिकेट न देकर झारखंड जदयू अध्यक्ष खीरो महतो को राज्यसभा का टिकट दे दिया है। जिसके बाद आज यानि सोमवार को खीरों महतो नामांकन के लिए बिहार विधानमंडल आए, इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ललन सिंह, श्रवण कुमार, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल समेत दूसरे कई नेता मौजूद थे।

वहीं, इस नामांकन के बाद मीडिया से साक्षात्कार करते हुए नीतीश से आरसीपी को लेकर सवाल पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, आरसीपी सिंह को अभी मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि, आरसीपी सिंह को मौका तो दिया ही गया है। वो एक आईएएस थे तब भी हमारे साथ थे आज मंत्री है तब भी हमारे साथ है। वो पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, इसके अलावा अभी केंद्र में मंत्री भी हैं। उन्हें सब बार मौका मिला है। पार्टी में सब एकजूट है। साथ ही नीतीश ने यह भी कहा कि, जो बहुत पुराना साथी है उसको भी मौका मिलना चाहिए।

पत्रकारों ने जब सीएम से कहा कि, आरसीपी सिंह ने कहा है कि हमारे नेता कहेंगे तो मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। इस पर सीएम नीतीश ने कहा कि राज्यसभा का चुनाव पहले हो रहा है लेकिन, अभी तो कार्य अवधि की समय सीमा बची हुई है। इसके साथ ही पार्टी में आरसीपी सिंह की भूमिका पर नीतीश ने कहा, सबको काम का मौका दिया ही जाता है।

सौरव झा