Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

रेड अलर्ट : गया में जमने लगा पानी, 4.3 डिग्री पर दलदला रहा पटना

पटना : हाड़कंपाती ठंड बिहार समेत पूरे भारत में इतिहास रचने पर आमदा है। इसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार समेत छह राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बिहार में जहां गया शहर में पीने का पानी भी जमने लगा है और तापमान 3.2 डिग्री न्यूनतम हो गया है, वहीं राजधानी पटना भी न्यूनतम 4.3 डिग्री तापमान के साथ दलदला रहा है। ऐसे में राज्य सरकार ने सभी 38 जिलों में आमलोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने की एडवायजरी जारी की है।

गया और पटना में पारा अचानक धड़ाम

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में बिहार में पारा अभी कुछ दिन और तेजी से धड़ाम गिरेगा। जनवरी के पहले हफ्ते से इसमें थोड़ा सुधार होगा। पहले पछुआ और अब उत्तर तथा उत्तर-पश्चिम से आती सर्द हवाएं कहर बरपा रही हैं। पटना, गया, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, छपरा सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में शीतलहर चरम पर है।

कड़ाके की ठंड का असर ट्रेन परिचालन पर भी खासा पड़ा है। दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें जहां रद्द हैं। कई ट्रेनें रिकॉर्ड विलंब से चल रही हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार यानी आज के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ‘रेड कोडेड’ चेतावनी जारी की है। रेड कोडेड चेतावनी तब जारी की जाती है जब मौसम की परिस्थतियां चरम होती हैं।