बागी शिंदे की उद्धव से बड़ी शर्त्त! बाल ठाकरे के ‘हिंदुत्व’ पर लौटें वरना टा-टा
नयी दिल्ली : महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार से बगावत के बाद शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे का पहला बड़ा बयान सामने आया है। राजनीतिक संकट के बीच शिंदे ने एक ट्वीट में कहा कि हमलोग बाला साहेब ठाकरे के पक्के शिवसैनिक हैं। बाला साहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है। बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दिघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे। लेकिन आज महाराष्ट्र में कुछ लोग सत्ता के लिए बाला साहेब के सिद्धांतों को छोड़ चुके हैं।
सत्ता के लिए बालासाहेब के सिद्धांतों से हटे उद्धव
राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार में शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे फिलहाल गुजरात के सूरत में कुल 30 विधायकों के साथ डेरा जमाये हुए हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा। महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार के मुखिया उद्धव के सामने शिंदे एक बड़ी डिमांड भी रखी है कि पार्टी को फिर से उसके मौलिक हिंदुत्व वाले बाला साहेब के मिशन पर लौटायें और अपने नेचुरल सहयोगी भाजपा के साथ सरकार बनायें।
शिवसेना ने विधायक दल के नेता पद से हटाया
इधर शिवसेना ने एकनाथ शिंदे पर कार्रवाई करते हुए उन्हें विधानसभा में शिवसेना के नेता पद से और पार्टी के चीफ ह्विप पद से हटा दिया। एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने सियासी हंगामे के बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ढाई साल से महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होगी।