Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

JDU को मजबूत करने में RCP की अहम भूमिका, श्रेय पाने के हकदार

पटना : अपने सबसे भरोसेमंद साथी से मनमुटाव होने के बाद राजनीतिक बनवास का दंश झेल रहे आरसीपी सिंह को लेकर जदयू के नेता लगातार हमलावर बने हुए हैं। जहां पिछले दिनों बिहार सरकार के मंत्री ने हैसियत तक पर सवाल उठा दिया। तो वहीं, अब बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए से अलग हुए चिराग पासवान ने आरसीपी को लेकर बेहद बड़ी बात कही है। चिराग पासवान ने कहा है कि सही अर्थ में जदयू के खड़ा करने में आरसीपी सिंह की जो भूमिका रही है उसे कोई नकार नहीं सकता है।

चिराग पासवान ने कहा है कि यह जदयू का अंदुरूनी मामला है कि उनको राज्यसभा का टिकट इस बार क्यों नहीं दिया, इसपर मुझे कोई बयानबाजी नहीं करनी है। लेकिन, चिराग ने आरसीपी सिंह को लेकर इतना जरूर कहा कि आरसीपी सिंह की दमदार शख्सियत रही है। बेबाकी से अपनी बातों को रखने का आरसीपी का अंदाज रहा है। सही अर्थों में जदयू को खड़ा करने में उनकी भूमिका को कोई नकार नहीं सकता है। जिस तरह से आरसीपी सिंह ने संगठन पर काम किया उसके लिए वे श्रेय पाने के हकदार हैं। लेकिन जदयू में आरसीपी सिंह को लेकर जो बयानबाजी चल रही है वह दुखद है। इस तरह की बयानबाजी नहीं होनी चहिए।

हैसियत नहीं कि वे पांच हजार लोगों की भीड़ जुटा सकें

बता दें कि, बीते दिन बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने आरसीपी सिंह को लेकर कहा था कि आरसीपी जो भी बने बस नीतीश जी की कृपा से ही बने। उनकी इतनी भी हैसियत नहीं कि वे पांच हजार लोगों की भीड़ जुटा सकें। उनका यह कहना कि वे अपनी मेहनत और ईमानदारी से यहां तक पहुंचे हैं, पूरी तरह से हास्‍यास्‍पद है। जो भी इस पार्टी में आज तक फला-फूला है, बस नीतीश जी की कृपा से फला – फूला है।

मंत्री ने कहा था कि नीतीश जी की कृपा से उन्‍हें पद-प्रतिष्‍ठा मिली। दो-दो बार राज्‍यसभा भेजे गए। नीतीश जी ने उन्‍हें राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनाया। जदयू में नीतीश जी काे छोड़कर ऐसा कौन नेता है जिसके नाम पर कहीं पांच-दस हजार की भीड़ जुट जाए।

बहरहाल, अब देखना यह है कि आरसीपी सिंह द्वारा या उनके समर्थकों द्वारा अशोक चौधरी के बयान पर किस तरह से पलटवार किया जाता है, क्योंकि चिराग पासवान के गलत ठहराने से जदयू इसको अपनी गलती मानने को तैयार नहीं होगी और कहीं ऐसा न हो कि इस बार चिराग को लेकर भी कोई अन्य जदयू नेता बयानबाजी करें।