Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट

नीतीश-ललन के बीच PM मोदी का नाम ले RCP ने गर्माया माहौल, मंत्री पद पर ये कहा…

पटना : केंद्रीय मंत्री और जदयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने आज सोमवार को मीडिया के सामने अपना मुंह खोला। पत्रकारों ने सीधे उनसे राज्यसभा के लिए जदयू का टिकट कटने पर सवाल दागा और पूछा कि अब वे केंद्र में मंत्री कैसे रह पायेंगे? इसपर आरसीपी ने कहा कि वह नीतीश कुमार की सहमति से ही केंद्रीय मंत्री बने थे। मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी, उसे पूरी ईमानदारी से निभाया। उनके लिए जदयू का राज्यसभा टिकट कटने के बाद अब वे सीधे दिल्ली जाएंगें और प्रधानमंत्री से मिलेंगे। अब प्रधानमंत्री मोदी जैसा कहेंगे, वही वे करेंगे।

ललन-आरसीपी की लड़ाई में उलझा जदयू

इससे पहले जदयू ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को राज्यसभा का टिकट न देते हुए उनकी जगह खीरू महतो को टिकट देने का ऐलान कर दिया। जदयू में ललन सिंह गुट और आरसीपी गुट के बीच जबर्दस्त रस्साकशी मची है। दोनों की लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि इसने समूचे जदयू को ही खेमेबाजी की गिरफ्त में ले लिया है। हालांकि आरसीपी सिंह और ललन सिंह दोनों ही नीतीश कुमार को अपना नेता मानते हैं, लेकिन इनकी आपसी अदावत ने नीतीश को भी दोराहे पर खड़ा कर दिया है।

नीतीश पर नरम रूख, दिया कार्यों का व्यौरा

राज्यसभा के लिए अपना टिकट कटने के बाद भी आज आरसीपी ने कहा कि जदयू में कोई नाराजगी नहीं है और पार्टी में सिर्फ एक नेता नीतीश कुमार हैं। उन्होंने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसे मजबूती, ईममानदारी और निष्ठा से निभाता रहा हूं और आगे भी जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाउंगा। भाजपा से नजदीकी के चलते नीतीश कुमार के उनसे नाराज होने के प्रश्न पर आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं कोई भी ऐसा काम नहीं करता कि कोई नाराज हो। मैं नाराज लोगों को साथ लाने पर विश्वास करता हूं। मुझे राज्यसभा न भेजकर नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया है, वह पार्टी की मजबूती और उनकी भलाई के लिए ही लिया होगा।

पीएम मोदी जो निर्णय लें, मान्य : आरसीपी

मालूम हो कि जदयू ने आरसीपी की जगह राज्यसभा में झारखंड जदयू अध्यक्ष खीरू महतो को भेजने का निर्णय लिया है। इसे आरसीपी—नीतीश और ललन सिंह की के बीच मचे घमासान से जोड़ कर देखा जा रहा है। आरसीपी ने उपरी तौर पर तो नीतीश के फैसले से सहमति जताई है, लेकिन यहां आरसीपी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेना और उनपर अपने मंत्रीपद का फैसला छोड़ना, जदयू में एक बड़े उथल—पुथल का ईशारा कर रहा है। आरसीपी ने मंत्री पद पर साफ कहा कि पीएम मोदी जो कहेंगे, वही करेंगे