JDU की प्राथमिक सदस्यता से RCP ने दिया इस्तीफा, नीतीश तथा अन्य नेताओं को लेकर कही यह बातें
पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू के कद्दावर नेता रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह ने जनता दल यूनाइटेड की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू एक डूबता जहाज है, इसके साथ चलने में कोई फायदा नहीं है। मैं कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि वह भी मेरे साथ चलें।
आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि मेरी इमेज को खराब करने के लिए षड्यंत्र रची जा रही है। इन लोगों को कोई काम नहीं बच गया है, तो वे मेरे ऊपर कीचड़ उछालना शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मेरे ऊपर आरोप लगाए गए थे लेकिन कुछ नहीं हुआ। साथ ही आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए यह भी कहा कि वे चाहे कुछ भी कर लें, वे सात जन्मों में प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं।
विदित हो कि आरसीपी सिंह का बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के सर्वेसर्वा नीतीश कुमार तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ कई महीनों से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। रिश्ते खराब होने को लेकर यह कहा जा रहा है कि जब से आरसीपी सिंह केंद्र में मंत्री बने हैं, तब से इनके रिश्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंह के साथ खराब हुए हैं।
इसके बाद बीते दिन बिहार जेडीयू के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आरसीपी सिंह के ऊपर जमीन खरीद के मामले में घोटाला का आरोप लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। इसके बाद से यह तय माना जा रहा था कि अब जदयू के अंदर वर्चस्व को लेकर लड़ाई तेज होने वाली है।