RCP ने थाम लिया कमल, JDU के कोर वोटबैंक में करेंगे सेंधमारी
नयी दिल्ली : कभी नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद रहे आरसीपी सिंह ने आज गुरुवार को नयी दिल्ली में भाजपा ज्वाइन कर ली। जदयू छोड़ नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भाजपा में शामिल कराया। भाजपा बिहार में आरसीपी सिंह के जरिये जदयू के कोर वोटबैंक में सेंधमारी के प्लान पर काम कर रही है। आरसीपी कुर्मी जाति से आते हैं और यही जदयू के कोर वोटर हैं।
नीतीश पीएम थे, हैं और हमेशा ही रहेंगे
भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करते ही आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को फिर निशाने पर ले लिया। उन्होंने कहा कि सब नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल कहते हैं। नीतीश बाबू भी खुद को पीएम कैंडिडेट मानते हैं। मैं भी पहले ही कह चुका हूं कि नीतीश बाबू पीएम थे। पीएम हैं और पीएम ही रहेंगे। यानी वे शुरू से पीएम मतलब पलटीमार थे, हैं और हमेशा पलटीमार ही रहेंगे।
सारा देश तरक्की कर रहा, लेकिन बिहार कहां?
आरसीपी ने कहा कि नीतीश कुमार पलटी मारने के बाद बोलते हैं कि देश में कोई काम नहीं हो रहा। अगर काम नहीं हो रहा तो नीतीश कुमार बताएं कि आज भारतवर्ष दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कैसे है? वे बिहार में बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। लेकिन जरा सोचिए कि देश कहां चला गया और बिहार आज कहां है?