कुशवाहा के नाम पर भड़के RCP, कहा – क्यों ले रहे अच्छे दिन पर उनका नाम

0
RCP SINGH

पटना : जदयू से के तरफ से राज्यसभा का पत्ता कटने के बाद आरसीपी सिंह और पार्टी के दिग्गज नेताओं के बीच अंदुरूनी विवाद जारी है। जदयू के भीतर जहां आरसीपी सिंह को साइडलाइन करने की तैयारी की जा रही है,तो वहीं आरसीपी सिंह भी अब कई नेताओं पर खुलकर बोलने लगे हैं।

दरअसल, विश्व योग दिवस के मौके पर कैबिनेट में जदयू कोटे से एकमात्र केंद्रीय मंत्री नई दिल्ली से बोधगया पहुंचे थे। इसी दौरान जब पत्रकारों ने उनसे उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सवाल किया तो आरसीपी में हाथ जोड़ते हुए कहा कि महत्वपूर्ण दिन है और आप लोगों ने किसका नाम ले लिया है।

swatva

भगवान बुद्ध की धरती है,उनका ही नाम लिजिए

विश्व योग दिवस पर केंद्रीय इस्पात मंत्री आससीपी सिंह को बोधगया का जिम्मा दिया गया था। यहां उन्होंने महाबोधि मंदिर में योगाभ्यास किया हालांकि इस दौरान उनके समर्थकों की संख्या काफी कम दिखी। कार्यक्रम के बाद जब उनसे उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सवाल किया गया तो आरसीपी भड़क गए उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा कि आज के इस अच्छे दिन पर किसका नाम ले लिया। उन्होंने कहा कि यह भगवान बुद्ध की धरती है, उनका ही नाम लिजिए।

इसके अलावा जब आरसीपी से पूछा गया कि इससे पहले जब भी वे गया पहुंचे तो उनके साथ समर्थकों की बड़ी फौज हुआ करती थी लेकिन इस बार वह फौज नजर नहीं आ रही है, इसपर आरसीपी ने कहा कि आज का कार्यक्रम संगठन का नहीं है, संगठन का जब कार्यक्रम होगा तब देखिएगा कितने लोग रहते हैं।

बता दें कि, पिछले दिनों जदयू संसदीय दल के नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने आरसीपी सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि आरसीपी सिंह को कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दे देना चाहिए। जिसके बाद आरसीपी ने आज या पलटवार किया है।

बहरहाल देखना यह है कि, जुलाई में आरसीबी के खत्म हो रहे कार्यकाल के बाद क्या उनको वापस से मोदी कैबिनेट में जगह मिलती है या फिर उनका मंत्री पद चला जाता है क्योंकि जदयू ने तो अपनी तरफ से स्पष्ट कर दिया है कि अब आरसीपी सिंह को मंत्री नहीं रहना चाहिए लेकिन अभी भी आरसीपी भाजपा से उम्मीद लगाए बैठे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here