पटना : बिहार की राजनीति गर्म है। जदयू के पूर्व विधायक मंजीत सिंह के राजद में जाने की संभावना है। वहीं इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार द्वारा उनको मनाने की कोशिश जारी है।
नीतीश कुमार ने मंजीत सिंह को मनाने के लिए लेसी सिंह और जय कुमार सिंह को निर्देश दिया कि जल्दी से जल्दी मंजीत से मिले और हर कीमत पर उन्हें पार्टी में ही रहने के लिए तैयार किया जाए। जिसके बाद लेसी सिंह की तरफ से मंजीत सिंह को मनाने का प्रयास तेज कर दिया गया।गोपालगंज में उनके आवास पर मंजीत सिंह के रिश्तेदार रणधीर सिंह को भी भेजा गया।
वहीं इसके बाद जदयू की तरफ से दावा किया गया कि मंजीत सिंह पार्टी में ही हैं और उन्हें राजद में नहीं शामिल होने के लिए मना लिया गया है। उनकी शिकायत को सुन लिया गया और उसे दूर कर दिया जाएगा।
मालूम हो कि उन्होंने इस बार विधानसभा का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था। जिसके बाद इसको लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि मनजीत सिंह आज उनकी पार्टी में नहीं है लिहाजा पार्टी छोड़कर जाने का सवाल पैदा नहीं होता। वह अपना भविष्य खुद तय कर सकते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मनजीत सिंह के पिता और खुद मनजीत सिंह के उन लोगों से करीबी रिश्ते रहे हैं। खुद नीतीश कुमार और मैं उनके घर पर जा चुके हैं. ऐसे में फैसला उन्हें लेना है।