रक्सौल में सोमालियाई नागरिक संदिग्ध हालत में धराया

0

मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल में आव्रजन विभाग ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे एक सोमालियाई नागरिक को हिरासत में लिया है। विदेशी नागरिक से आव्रजन, पुलिस सहित गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
सोमालियाई नागरिक को आज गुरुवार को दिन के 10 बजे पकड़ा गया। वह अटपटे तरीके से बात कर रहा था। उसकी बातों से भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी।

जब ईमिग्रेशन अफसर ने उससे कागजात और स्थितियों को स्पष्ट करने को कहा तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। साथ ही वह स्पष्ट बात भी नहीं कर पा रहा था।
आव्रजन ने अपने अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी। उन्हें निर्देश मिला कि वे अविलम्ब विदेशी नागरिक को हिरासत में ले लें। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह चाहता क्या है। कहां जाना चाहता है। यात्रा के मकसद पर भी उसने कोई प्रकाश नहीं डाला। अगर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई तो सोमालियाई दूतावास को खबर देते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here