पटना : राहुल गांधी द्वारा केरल के वयनाड सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ने की ख़बर पर आज पटना में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि “डूबते जहाज़ को छोड़कर कप्तान भाग चला ।” उन्होंने कहा कि असहाय, असुरक्षित राहुल गांधी सुरक्षा की खोज में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से भागकर केरल के वयनाड पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि मीडिया में कुछ दिन पहले ही ऐसी खबरें आने लगी थी कि राहुल गांधी इस बार अमेठी के अलावे एक और लोकसभा कॉन्स्टीट्यूएंसी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सबसे ज्यादा बल इस बात को तब मिला जब कांग्रेस की तरफ से इस खबर पर कोई टीका-टिप्पणी नहीं की गई। चुनावी पंडितों की मानें तो दो जगहों से चुनाव लड़ना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी देश के बड़े-बड़े नेता एकसाथ दो-दो जगहों से चुनाव लड़ चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव समेत देश के कई नामी गिरामी नेताओं ने एकसाथ दो-दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ा भी और जीते भी हैं। इसलिए राहुल गांधी यदि अमेठी के अलावे वयनाड से चुनाव लड़ते हैं तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
मधुकर योगेश
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity