NDTV से रवीश कुमार का इस्तीफा, मैं वो चिड़िया जिसका घोंसला छीन लिया गया
नयी दिल्ली : बिहार के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने न्यूज चैनल एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया है। ऐसा उन्होंने एनडीटीवी का मालिकाना स्वामीत्व उद्योगपति गौतम अडानी को मिलने और इसके बोर्ड से प्रणव रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के इस्तीफा देने के बाद किया।
अपने इस्तीफे के बाद पत्रकार रवीश कुमार ने मीडिया के सामने कहा कि मैं वो चिड़िया हूं जिसका घोंसला ही छीन लिया गया। उनका इशारा एनडीटीवी का मालिकाना स्वामीत्व बदलने की घटना की तरफ था। बिहार के छोटे से गांव से निकलकर रवीश कुमार दिल्ली आए थे और पत्रकारिता की दुनिया में उन्होंने एक मुकाम हासिल किया।
पत्रकार रवीश कुमार का जन्म 5 दिसम्बर 1974 को बिहार के मोतिहारी के एक छोटे से गांव जितवारपुर में हुआ था। बाद में वे दिल्ली चले गए और वहां डीयू से स्नातक तथा पत्रकारिता में स्नातकोत्तर का डिप्लोमा प्राप्त किया। जैसे ही रवीश कुमार के एनडीटीवी से इस्तीफे की खबर मोतिहारी पहुंची, उनके गांव समेत तमाम जिले के लोगों में उदासी छा गई। पत्रकारिता के क्षेत्र में रवीश कुमार को दो बार रामनाथ गोयनका अवार्ड और 2019 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।