Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट मनोरंजन शिक्षा

पटना वाले खान सर की कायल हुईं रवीना, मच गया सोशल मीडिया पर तहलका

नयी दिल्ली/पटना : ठेठ—देशी अंदाज में छात्रों को गूढ़ से गूढ़ टॉपिक को सरलता से समझा देने के लिए मशहूर खान सर एक बार फिर सोशल मीडिया पर हॉट बन गए हैंं। कई नामी—गिरामी सेलेब्रिटीज की प्रशंसा बटोर चुके खान सर के एक ताजा वीडियो ने सोशल मीडिया पर पिछले चार दिनों से तहलका मचाया हुआ है। यहां तक कि अपने जमाने की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी उनके पढ़ाने के अंदाज की कायल हो गईं। रवीना ने खान सार का यह वीडियो न सिर्फ शेयर किया बल्कि उन्हें रियल ‘गुरु’ भी कह डाला।

राष्ट्रगान को समझाने का अनूठा अईडिया

रवीना ने खान सर का यह वीडियो शेयर किया तथा अपने ट्वीट के साथ लिंक कर इसे रिट्वीट भी किया। वीडियो में खान सर इंडिया का मैप दिखाते हुए ठेठ देशी अंदाज में छात्रों को राष्ट्रगान समझा रहे हैंं। पिछले चार दिन से वायरल इस वीडियो वाले रवीना के ट्वीट को अब तक एक लाख के करीब लाइक और हजारों शेयर मिल चुके हैं।

वीडियो पुराना, लेकिन देखने का अंदाज नया

पड़ताल करने पर पता चला कि खान सर का यह वीडियो काफी पुराना है। लेकिन इसमें राष्ट्रगान के लिखने और इसमें भारत के इतिहास तथा भूगोल को समाहित करने वाले अनूठे विश्लेषण ने सभी को चकित कर दिया। भारत का इतिहास और भूगोल पढ़ने और पढ़ाने का यह तरीका बेहद अनूठा है। वीडियो में उन्होंने पहले अखंड भारत को दिखाया। इसमें भारत—पाकिस्तान दोनों को मिलाकर अविभाजित पंजाब—सिंध, अविभाजित बंगाल जिसमें बांग्लादेश भी शामिल थे, सभी को शामिल किया है। इसके साथ ही उत्तर में हिमालय यानी हिमाचल और उत्तराखंड, मध्य में विंध्यांचल, मराठा यानी महाराष्ट्र और गुजरात तथा दो नदियों—गंगा और यमुना को दर्शाया है।