Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

ईडी नोटिस पर राउत, नहीं जाऊंगा! चाहे गला भी काट दो…गुवाहाटी का रूट नहीं लूंगा

नयी दिल्ली : शिवसेना नेता संजय राउत ने ईडी द्वारा जारी समन पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि वे 28 जून को पूछताछ के लिए उसके दफ्तर नहीं जायेंगे। राउत ने साफ कहा कि उस दिन और उस समय उन्हें एक रैली में जाना है।  इसलिए वे ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे। इसके साथ ही राउत ने समन दिये जाने के बाद केंद्र सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि चाहे आप मेरा सिर भी कलम कर दो, लेकिन मैं गुवाहाटी का रूट नहीं लूंगा।

ईडी नोटिस मुझे रोकने की सियासी साजिश

स्पष्ट है कि संजय राउत केंद्र की भाजपा सरकार पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगा रहे थे। उनका इशारा महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक हंगामे में गुवाहाटी में बैठे बागियों को मिल रहे बाहरी और खासकर भाजपायी समर्थन की ओर था। राउत ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे के शिवसैनिक इस समय महाराष्ट्र में बालासाहेब की बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। ईडी का नोटिस मुझे रोकने की केंद्र सरकार की एक सियासी साजिश है।

भाजपा नेता किरीट सोमैया का पलटवार

इधर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर संजय राउत पर निशाना साधा। सोमैया ने लिखा कि जब जमीन घोटाले में नाम सामने आया तो केंद्र की साजिश नजर आने लगी। घोटाला हुआ है तो हिसाब तो देना ही पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने भी संजय राउत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिवसेना के ‘युवराज’ को धमकी देना बंद कर देना चाहिए