Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना

राष्ट्रीय पुस्तक मेला 9 से

बिहार की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक राजधानी पटना के गांधी मैदान परिसर में समय इंडिया नई दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय पुस्तक मेला का आयोजन किया जाएगा। 9 से 20 नवंबर 2019 के बीच लोक संस्कृति और पुस्तकों पर केंद्रित उत्सवों का दौड़ चलेगा, जहाँ किताबों का एक छोटा सा गांव बसेगा। जहां देशभर से आ रही संस्थाएं अपनी नई- पुरानी पुस्तकों का प्रदर्शन करेगी।

नवोदित एवं वरिष्ठ लेखकों के लिए होगा अलग कोना

पटना और आसपास के पुस्तक प्रेमियों के लिए एक ऐसा अवसर होगा जहां पर वह अपनी पसंद की पुस्तकें एक ही छत के नीचे पा सकेंगे। 12 दिनों तक चलने वाले पुस्तक एवं संस्कृति पर केंद्रित आयोजन का शुभारंभ 9 नवंबर को अपराहन 3:00 बजे होगा पुस्तक प्रेमियों के मेले परिसर में आने की अवधि प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 8:30 बजे के बीच होगी। इस बार नवोदित एवं वरिष्ठ लेखकों के लिए एक अलग कोना सुरक्षित रखा गया है जहाँ पर वे स्वयं उसका मार्केटिंग कर सकेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

पुस्तक मेला प्रबंधक दीपा कुमारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त मेले में दूसरे अन्य राष्ट्रीय मेलों की तरह यहां के पुस्तक प्रेमियों को ना केवल स्थानीय लेखकों बल्कि अपने प्रिय लेखकों से मिलने, चुनिंदा पुस्तकों को खरीदने और संगोष्ठी में चर्चाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। पुस्तक प्रेमियों को कवियों एवं कवयित्रियों की कविताओं को करीब से सुनने का मौका मिलेगा। इसके अतिरिक्त लोक गीत, राष्ट्रीय गीत, गायन, चित्रकला, कहानी लेखन, कविता सुनाओ, एकल नाट्य, नृत्य फैंसी, ड्रेस प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रम होंगे। सांस्कृतिक एवं पुस्तक प्रेमियों के दिल जीतने के लिए इस तरह के आयोजनों के पीछे संस्था की सांस्कृतिक वातावरण निर्मित करना है, जिसकी आज सबसे ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही है।

पुस्तक मेले में स्टूडेंट्स के लिए सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 11 बजे से शाम के 4 बजे तक फ्री एंट्री होगा . इसके लिए छात्रों को आई-कार्ड दिखाना होगा . कार्यक्रम की जानकारी समय इंडिया के प्रबंध न्यासी चन्द्र भूषण व अशोक प्रियदर्शी ने दी ।