रेप आरोपी विधायक अरूण यादव सरेंडर के मूड में, भटक रहे दरबारों में
पटना : संदेश के राजद विधायक अरूण यादव पाॅक्सो केस में फंसने के बाद राजनीतिक छांव की तलाश करने लगे हैं। उधर, पुलिस उनके पीछे वारंट और कुर्की लेकर पड़ी हुई है। सूत्रोंं ने बताया कि आरा पुलिस इस मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए उन्हें हर हाल में सलाखों के पीछे लाना चाहती है।
नाबालिग से रेप के आरोपी विधायक की अरेस्टिंग के लिए गठित एसआईटी ने सूबे के कोने-कोने में अपना जाल बिछाते हुए सबंधित न्यायालयों पर नजर जमाए हुए है, ताकि वे सरेंडर न कर सकें। बताया जाता है कि वे राजद नेताओं के सम्पर्क में तो हैं ही, भाजपा के भी टाॅप लेवल नेताओं के सम्पर्क में हैं।
एक वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि विधायक अरूण यादव का केस ओपन एन्ड शट है। बहुत बहस की गुंजाईश नहीं, क्योंकि बच्ची उनकी तस्वीर पहचानते हुए कोर्ट में 164 और 161 का बयान कलमबंद करवा चुकी है।
महिला आयोग और बाल सरंक्षण विभाग ने भी इस पर कड़ा एक्शन लिया है। आयोग ने स्पष्ट लिखा है कि महिलाओं, खासकर बच्चियों पर होने वाले जुल्म को वह बर्दाश्त नहीं कर सकता।
बहरहाल, मिली जानकारी के अनुसार विधायक जी पूरी ताकत झोंक चुके हैं केस में। बालू और अन्य धंधों की भारी राशि का भी वे आफर कर चुके हैं। पर, केस के नेचर और 164 व 161 के बयान के बाद उनके होश उड़े हुए हैं।