पटना : राजद विधायक अरुण यादव पर रेप का आरोप लगने के बाद बिहार की सियासत काफी गरमा गयी है। जाप के सरंक्षक व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि विधायक पर पोस्को एक्ट तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए और राजद विधायक को 12 दिन के अंदर स्पीड ट्रायल के ज़रिये फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने आगे कहा कि हम विधायक आवास को कालिख से पोतेंगे।
भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा है कि यह बहुत गंभीर मामला है, नाबालिक बच्ची भाग कर जाती है और पुलिस को सबकुछ बताती है, ये वही विधायक है जो राबड़ी देवी के लिए सात फ्लैट खरीदते हैं, बहुत बड़े बालू माफिया हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजद की यही नीति है राजवल्लभ यादव का ही केस देख लीजिए। आरोपी जो भी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।
राजद के सहयोगी कांग्रेस ने भी इस घटना को लेकर काफी मुखर दिखी। भागलपुर से कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि आरोप अगर सही है तो विधायक को सजा मिलनी चाहिए। क्योंकि मामला बच्ची के यौन शोषण का है जो कि काफी गंभीर है। गठबंधन इसमें कुछ नहीं करेगा, क्योंकि यह पार्टी का मामला नहीं है यह व्यक्तिगत मामला है। आरोप लगने के बाद छवि बनाए रखने के लिए राजद विधायक को खुद प्रयास करना होगा।
इस मसले पर राजद प्रवक्ता व विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है, यह सत्तापक्ष का षड्यंत्र है और पार्टी की छवि को ख़राब किया जा रहा है। वहीँ राबड़ी देवी ने कहा कि आरोप लगा देने से कुछ नहीं होता है। राजनीती में तो आरोप लगते ही रहते है।