Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending आरा पटना बिहार अपडेट

रेप आरोपी MLA के बचाव में उतरे तेजस्वी, इश्तेहार के बाद अब कुर्की की तैयारी

आरा/पटना : रेप आरोपी राजद के संदेश विधायक अरुण यादव के बचाव में अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने विधायक के खिलाफ पाक्सो एक्ट में रेप की प्राथमिकी और कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ वारंट जारी होने के बाद भी पार्टी की ओर से अरुण यादव पर कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया। पत्रकारों बात करते हुए राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि मामला कोर्ट में है। अगर अरुण यादव गलत साबित होंगे तब उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। फिलहाल सिर्फ आरोप लगा देने से कोई दोषी नहीं हो जाता। हम सभी को कोर्ट बनने की जरूरत नहीं है।

आरोपी राजद विधायक के ठिकानों पर दबिश

इधर, नाबालिग से रेप के मामले में कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे राजद विधायक अरुण यादव के बिहार से बाहर निकल जाने की जानकारी मिली है। पुलिस ने कल देर शाम पटना और भोजपुर के लसाढ़ी गांव स्थित अरुण यादव के आवास पर छापेमारी की तथा इश्तेहार चिपकाया। भोजपुर से आई सूचना के मुताबिक चार थानों की पुलिस उनके पैतृत गांव लसाढ़ी व अगिगांव पहुंची तथा इश्तेहार का तामिला कराया।

अब कुर्की की तैयारी में भोजपुर पुलिस

साथ ही पटना में भी हज भवन के पास स्थित उनके 28 नंबर सरकारी आवास पर इश्तेहार चस्पा किया गया। पटना स्थित सरकारी आवास पर भोजपुर पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी पहुंची थी जिसने आवास के एक-एक कमरे की तलाशी ली और सैंपल भी लिये। इस बीच खबर है कि विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने की सूरत में पुलिस उनकी संपत्ति की कुर्की की अनुमति के लिए कोर्ट जाएगी।

नाबालिग से रेप का क्या है मामला

मालूम हो कि बीते 6 सितंबर को नाबालिग पीड़िता ने 164 के दोबारा बयान में विधायक अरुण यादव का नाम लिया था और सेक्स रैकेट में उनकी संलिप्तता उजागर की थी। इसके बाद से ही विधायक भूमिगत हो गए हैं। आरा स्थित पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी विधायक अरुण यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट और इश्तेहार चिपकाने का आदेश दिया था।