रामविलास की मौत : मांझी से तिलमिलाये चिराग ने बिहार BJP पर निकाली भड़ास
पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रहे रामविलास पासवान की मौत को आज सोमवार को हम के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के खुलासे से सियासी बवाल मच गया। श्री मांझी ने पासवान की मौत पर सवाल खड़े करते हुए चिराग पासवान की भूमिका को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को एक खत लिखा है। खत में श्री मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। मांझी के इस हमले के बाद बैकफुट पर आये लोजपा के मौजूदा अध्यक्ष चिराग पासवान ने श्री मांझी, और नीतीश के साथ ही बिहार भाजपा पर भी अपनी भड़ास निकाली और कहा कि इनसे उनका कोई लेनादेना नहीं है। चिराग ने साथ ही यह भी कहा कि जांच की मांग करने वालों को शर्म आनी चाहिए।
जितन राम मांझी ने रामविलास पासवान की मौत की न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि श्री पासवान देश और बिहार के बड़े नेता थे। लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं हुआ। उनकी मौत की खबर भी देर से दी गई। इसलिए इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। मांझी की पार्टी हम की तरफ से पीएम को लिखे पत्र में कहा गया कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान उनके अंतिम संस्कार के दूसरे दिन ही एक शूटिंग के दौरान ना केवल मुस्कुराते हुए दिखाई दिए, बल्कि शूटिंग भी की। यही नहीं रामविलास जी के स्वास्थ्य के बारे में भी लोगों से छुपाया गया। ऐसे में रामविलास जी के प्रशंसकों एवं परिजनों के बीच कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।
इधर, जब इस आरोप और न्यायिक जांच की मांग पर चिराग की प्रतिक्रिया मांगी गई तब उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने साथ ही मांझी और नीतीश कुमार के अलावा बिहार भाजपा पर भी बड़ा हमला किया। चिराग ने कहा कि उनका बिहार भाजपा से कोई लेना—देना नहीं है। ये लोग भी मांझी और नीतीश जैसे ही हैं। ये लोग भी काम नहीं करना चाहते। हालांकि चिराग ने एक बार फिर पीएम मोदी को अपना आदर्श बताने से गुरेज नहीं किया।