पटना : बेखौफ अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस पर लगाम लगाने के लिए सूबे के डीजीपी आज खुद राजधानी में थानों की गश्त पर निकल गए। सबसे पहले उन्होंने गांधी मैदान थाना पहुंचकर वहां के पुलिसकर्मियों की क्लास लगाई। डीजीपी केएस द्विवेदी ने बड़ी देर तक वहां कर्मियों से पूछताछ की। डीजीपी के चेकिंग पर निकलने की सूचना पर पटना के अन्य थानों की पुलिस भी चौकन्नी हो गई। डीजीपी के साथ आईजी, सिटी एसपी वेस्ट, सिटी एसपी मध्य भी मौजूद थे।
इसके बाद सूबे के पुलिस प्रमुख ने सीधे फुलवारीशरीफ के रानीपुर पुलिस चौकी का रुख किया।
रानीपुर पुलिस चौकी पर बीती रात दबंगों ने हमला कर दिया था जिसमें जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को चौकी का दरवाजा बंद कर अंदर छिपना पड़ा था। इसी मामले का निरीक्षण करने पहुंचे डीजीपी ने चौकी पर तैनात सभी जवानों को हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुराने जवान व पदाधिकारी के बदले नए जवानों की थाने में तैनाती की जाएगी। चौकी पर पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने थानेदार को भी फटकार लगाई।
रानीपुर कांड से पुलिस की साख घटी
फुलवारीशरीफ थाने की रानीपुर चौकी में बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया था। उग्र बदमाशों ने चौकी पर जमकर रोड़ेबाजी की थी। इसमें कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हो गए थे। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने चौकी का दरवाजा बंदकर अपनी जान बचाई थी। सूचना मिलते ही डीएसपी रमाकांत प्रसाद अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस और वज्र वाहन के साथ पहुंचे थे। भारी संख्या में पुलिस बल को आता देखकर उपद्रवी फरार हो गए थे।